[post-views]

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज अखिल कुमार बने यूरो मैराथन के मुख्य अतिथि

138

गुडगाँव (अजय) : 17 फरवरी रविवार को सेक्टर 29 लेज़र वैली ग्राउंड में यूरो मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 5000 लोगों ने दौड़ लगाई। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अखिल कुमार एवं गुड़गांव की डी० एस ०ओ०श्रीमती राज यादव ने मशाल जलाकर एवं रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर दौड़ शुरु करवाई। इस अवसर पर यूरो ग्रुप स्कूल के चेयरमैन श्री सत्यवीर यादव ,डायरेक्टर श्रीमती स्वाति यादव, नितिन यादव स्कूल प्रधानाचार्या श्री मती रीना शर्मा एवं रेखा यादव उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त यूरो ग्रुप की अन्य शाखाओं से आए प्रधानाचार्य एवं स्टाफ के लोग भी उपस्थित थे। मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था । इस कार्यक्रम को 3 वर्गों में बांटा गया था । जिनमें 12 – 18 साल के लगभग 200 बच्चे ,300 महिलाएं तथा 500 पुरुषों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया।विजेता धावकों को यूरो ग्रुप ऑफ़ स्कूल के चेयरमैन श्री सत्यवीर यादव ने सम्मानित किया।

  • विजेता धावकों में महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर –  नेहा कुमारी

  • द्वितीय स्थान पर– प्रियंका तृतीय स्थान पर – मोनिका

  • पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर – अनुज जून

  • द्वितीय स्थान पर-  राहुल कुमार

  • तृतीय स्थान पर- अमीश मेहरा

  • बच्चों के वर्ग में प्रथम स्थान पर – विकास सिंह

  • द्वितीय स्थान पर – हिमांशु

  • तृतीय स्थान पर- जस भाटी

Comments are closed.