[post-views]

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कविता दलाल ने पहुंची मां भगवती आश्रम

181

बादशाहपुर, 25 अप्रैल (अजय) : आज मां भगवती आश्रम सरस्वती कुंज गुरुग्राम में श्रीअरुणआनंद जी से आशीर्वाद लेने के लिए भारत की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय डब्लू.डब्लू.ई. की खिलाड़ी कविता दलाल अपने पति गौरव दलाल के साथ पहुंची। जहां पहुँचने पर आश्रम समिति द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया व स्वामी अरुण आनंद ने उन्हें भविष्य में उच्च पद ग्रहण करके भारत की बेटियों के लिए एक आदर्श स्थापित करने का सफल मार्ग बताते हुए शुभकामनाएं प्रदान की। उनके स्वागत में भारत माता की जय के नारों से सारा वातावरण सकारात्मक व सौहार्दपूर्ण हो गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रबंधन कमेटी के सदस्य संजय वर्मा व मोहित भारद्वाज ने किया। अंतरराष्ट्रीय पहलवान कविता दलाल ने अपने जीवन के संघर्ष के दिनों को याद करते हुए अपने बड़े भाई और पति को मार्गदर्शक और सहयोगी बताते हुए वह भावुक हो गई। कार्यक्रम में प्रबंधन कमेटी से योगेश शर्मा, उपेंद्र यादव, अजय शर्मा, राकेश, नीरज कुमार, सुमित ने अपने विचार सांझा किए। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता के एल यादव, रेलवे बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं भाजपा नेता अधिवक्ता प्रवीण त्यागी, करण डागर, प्रवक्ता बनेसिंह, संगीता शाह, दीपिका खन्ना एडवोकेट, पूनम कश्यप, प्रदीप शेरावत, महेंद्र यादव भाजपा नेता, किरण दुबे संजय वर्मा, शिव शंकर तिवारी सहित अन्य लोग भी इस कार्यक्रम में पहुंचे।

Comments are closed.