[post-views]

एन.डी.ए. में चयन होकर वजीराबाद की बेटी ने किया नाम रोशन : सतीश यादव

1,657

बादशाहपुर, 31 जुलाई (अजय) : गुरुग्राम के गांव वजीराबाद निवासी सुरेंद्र यादव की सुपुत्री अनिषा यादव ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से एन.डी.ए. की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पूरे गुरुग्राम का नाम रोशन कर दिखाया है। उक्त विषय में सतीश यादव कन्हेई ने कहा कि एन.डी.ए. में चयन होकर वजीराबाद की बेटी अनिषा यादव ने पुरे गुरुग्राम का नाम रोशन कर दिखाया है। जिसके लिए उन्होंने स्वयं उनके घर पहुंचकर बेटी अनिषा यादव को आशीर्वाद दिया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर भारी संख्या में लोग पहुंचकर अनिषा यादव को बधाई दे रहे थे। लोगों के आने जाने का शिलशिला जारी था। सतीश यादव ने कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती है, देश में आज बेटा बेटी एक समान है। वजीराबाद निवासी सुरेन्द यादव ने बेटी अनिषा यादव को पढने का मौके दिया तो आज उनकी बेटी ने अपने माता पिता के साथ साथ यादव समाज एवं गुरुग्राम शहर का नाम रोशन करके दिखा दिया है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि हमे बेटियों के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ा होना चाहिए ताकि बेटियों को आगे बढने का मौके मिल सके।

Comments are closed.