[post-views]

समारोह का निमन्त्रण देने धर्मबीर डागर पहुंचे मैदावास

47

PBK News/गुड़गांव, 18 जनवरी (अजय) : 21 जनवरी रविवार को बादशाहपुर के सीनियर सेकेंडरी में होने वाले सम्मान समारोह का निमन्त्रण देने धर्मबीर डागर मैदावास गाँव पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को रेली में पहुँचने का न्योता देते हुए सम्मान समारोह में भारी भीड़ जुटाने की अपील की धर्मबीर डागर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सम्मान समारोह के लिए लोगों में भारी उत्साह है जिसके लिए लोग कार्यक्रम के लिए पहले से तैयार होकर आगे की तैयारियों में जुटे है धर्मबीर ने कहा कि गुड़गांव को जी.डी.ए. की सौगात मिलने के बाद राव इंद्रजीत का कद और बड़ा हो गया है जिसके पीछे राव इंद्रजीत की कड़ी मेहनत का नतीजा है जिसके चलते आज गुड़गांव में GDA का सपना साकार हो सका है

Comments are closed.