[post-views]

Hindi Medium के सीक्वल की तैयारी शुरू, जानें अब क्यों परेशान हैं राज और पिया

76

नई दिल्ली: Hindi Medium के सीक्वल की तैयारियां शुरू हो गई हैं. Hindi Medium 2 को होमी अदजानिया डायरेक्ट करेंगे. ‘हिंदी मीडियम’ में लीड रोल निभाने वाले इरफान खान इसके सीक्वल में भी नजर आएंगे. होमी अदजानिया इससे पहले दीपिका पादुकोण के साथ ‘फाइंडिंग फैनी’ डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म का निर्माण दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के तहत किया जाएगा. ‘हिंदी मीडियम (2017)’ को बेस्ट फिल्म के फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. यही नहीं, इरफान को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था.

दिनेश विजन और होमी अदजानिया इससे पहले एक साथ 2006 में ‘बीइंग साइरस’ फिल्म भी बना चुके हैं और इसके बाद दोनों ने ‘कॉकटेल’ बनाई थी जिसमें दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी नजर आई थीं. इस खबर की पुष्टि करते हए दिनेश विजन ने कहा है, “होमी ज्यादा फिल्में नहीं बनाते हैं और वे उन्हीं विषयों में हाथ आजमाते हैं जो उन्हें पसंद आते हैं. जब मैंने उन्हें यह कहानी सुनाई तो उन्हें अच्छी लगी. ‘हिंदी मीडियम-2’ के लिए उन्हें साइन कर लिया गया है.”

‘हिंदी मीडियम-2’ की कहानी एक दशक आगे की होगी. इस बार कहानी राज और बेटी पिया की होगी. पिया हिंदी मीडियम से अपनी पढ़ाई पूरी करेगी और फिर आगे क्या करना है इसके बारे में सोचेगी. होमी ने बताया, “मुझे फिल्म का पहला पार्ट काफी पसंद आय़ा था. यह नैरेशन वाकई काफी अच्छा था. लंबे समय से मुझे कोई इस तरह का प्रोजेक्ट भी नहीं मिला था.”

Comments are closed.