[post-views]

ईशा अंबानी और आनंद 12 दिसंबर को लेंगे फेरे

64

– शादी की सारी रस्में भारतीय परंपराओं अनुसार होगी
नई दिल्ली । उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी की तारीख का एलान हो गया है। अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने मेहमानों को शादी में आमंत्रित करते हुए एक संदेश दिया है। ईशा और आनंद की शादी मुकेश के निवास पर आने वाली 12 दिसंबर को होगी। मेहमानों को आमंत्रित करते हुए जो संदेश दिया गया है। उसमें कहा गया है कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर पर पारिवारिक सदस्यों और अंतरंग मित्रों की उपस्थिति में 12 दिसंबर 2018 को होगी। शादी की सारी रस्में भारतीय परंपराओं, संस्कारों और संस्कृति के मुताबिक पूरी की जाएंगी।

शादी से पहले के वीकेंड में अंबानी और पीरामल परिवार अपने दोस्तों और परिजनों को उदयपुर में आमंत्रित करेगा जहां कारीगर और कलाकार स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को साथ मिलाकर मेहमानों को त्यौहारों जैसा आनंद दिलाएंगे। दोनों ही परिवार ईशा और आनंद के लिए सभी की दुआओं और शुभकामनाओं की कामना करता है ताकि वो अपने साथ रहने के सफर की शुभ शुरुआत कर सकें। आमंत्रण के आखिर में मुकेश और नीता अंबानी और ईशा अंबानी के होने वाले पति आनंद पीरामल के माता-पिता स्वाति और अजय पीरामल का नाम लिखा है।

Comments are closed.