[post-views]

करण जौहर ने किया कन्फर्म, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का हिस्सा नहीं होंगे ईशान खट्टर

71

PBK NEWS | नई दिल्ली: शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर इन दिनों सुर्खियों में हैं. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘धड़क’ से ईशान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं. मराठी फिल्म ‘सैराठ’ की रीमेक ‘धड़क’ में ईशान की जोड़ी हवा-हवाई एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ जमेगी.

‘धड़क’ के अलावा ईशान एक और वजह से खबरों में बने हुए हैं. मीडिया में ऐसी बातें चल रही हैं कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2’ में टाइगर श्रॉफ के साथ ईशान खट्टर अहम भूमिका निभाएंगे और ईशान को दूसरी फिल्म भी करण जौहर के साथ मिली है. लेकिन ये खबर गलत निकली. इसे गलत ठहराते हुए करण जौहर ने सफाई दी है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा- “शशांक खेतान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धड़क’ में ईशान खट्टर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में मुख्य भूमिका टाइगर श्रॉफ निभा रहे हैं. बाकि जो भी खबरें चल रही हैं वो सब गलत हैं.”

बता दें, टाइगर श्रॉफ की ‘फ्लाइंग जट्ट’ और ‘मुन्ना माइकेल’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही थीं. लेकिन अब लग रहा है कि उनका आने वाला समय कमाल-धमाल भरा रहने वाला है क्योंकि जबरदस्त एक्शन फिल्म ‘बागी-2’ की शूटिंग इन दिनों वे बहुत तेजी के साथ कर रहे हैं. इसके बाद वे ‘रैंबो’ के ऑफिशल रीमेक में भी नजर आ रहे हैं और खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं. फिर वे ऋतिक रोशन के साथ भी एक एक्शन फिल्म कर रहे हैं. इतना ही नहीं टाइगर श्रॉफ ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर-2’ में लीड रोल निभा रहे हैं.

लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ नजर आ सकते हैं. लेकिन कुछ भी कन्फर्म नहीं हो रहा था. फिर बीच में कहा गया कि फिल्म को अभी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. इसलिए सभी कयासों पर विराम लग गया था. लेकिन अब एकदम से फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें टाइगर श्रॉफ नजर आ रहे हैं. फिल्म को करन जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसके डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा हैं.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.