[post-views]

ईश्वर सिंह दहिया के निधन पर शोक जताने पहुंचे रणदीप सुरजेवाला

63

बादशाहपुर, 1 अक्टूबर (अजय) : कांग्रेस विधायक व् राष्टीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला महिला कांग्रेस नेत्री व् हरियाणा महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष सुमन दहिया के ससुर व् हरियाणा विधानसभा में डिप्टी मार्शल नवींन दहिया के पिता ईश्वर सिंह दहिया के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे जहां पहुंचकर उन्होंने परिवार को संत्वाना देते हुए इस दुःख की घड़ी में उनके साथ कुछ पल साथ में गुजारे उन्होंने कहा कि ईश्वर सिंह दहिया नेक दिल और पवित्र आत्मा के व्यक्ति थे हलाकि इस बिच गुरुग्राम से विभिन्न पार्टियों के नेता तहत अधिकारी से लेकर समाजिक संगठन के लोग सुमन दहिया के घर पहुँच शोक व्यक्त करने पहुंचे इस मौके पर देवेंद्र दहिया, प्रशांत दहिया, अनूप पार्षद, सीनियर एडवोकेट रामोतार गुप्ता, संदीप अनेजा एडवोकेट, संदीप सैनी, अजय गुलिया, रविकांत सहरावत, धर्मवीर पूर्वांचली, पवन शाहू भीमगढ़ खेड़ी, मुकेश शर्मा, रविन्द्र जैन, अरुण गौड़ आदि भी मौजूद थे।

Comments are closed.