[post-views]

मोदी से मिलने इजरायली प्रधानमंत्री भारत पहुंचे, होंगें ये बड़े समझोते

74

PBK News : अपने 6 दिवसीय भारत दौरे के तहत  इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत पहुंचे जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी और इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू एयरपोर्ट से तीन मूर्ति मार्ग के लिए रवाना हो गए। इजराइली पीएम के साथ उनकी पत्नी भी भारत दौरे पर आईं हैं। एयरपोर्ट के बाद दोनों प्रधानमंत्री तीन मूर्ति चौक जा रहे हैं।

नेतन्याहू के भारत आने से पहले ही दिल्ली के तीन मूर्ति चौक और तीन मूर्ति मार्ग का नाम बदल दिया गया था। अब इसे तीन मूर्ति हाइफा चौक और तीन मूर्ति हैफा मार्ग के तौर पर जाना जाएगा। हाइफा इस्राइल के एक शहर का नाम है।

भारत और इजराइल के बीच रक्षा, जल संरक्षण, कृषि, आंतरिक सुरक्षा आदि मसलों पर चर्चा होनी होनी हैं। भारत-इजराइल के कूटनीतिक संबंधो की 25वी वर्षगांठ के समारोह में भी नेतन्याहू शामिल होंगे। इजराइली दूतावास ने गुरुवार को बताया, ‘नेतन्याहू राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बैठक करेंगे। उनके साथ एक कारोबारी शिष्टामंडल भी भारत आ रहा है। प्रधानमंत्री नेतन्याहू की ये पहली भारत यात्रा होगी। पिछले वर्ष भारत के प्रधानमंत्री मोदी भी इजराइल गए थे।

पीएम मोदी और नेतन्याहू के बीच 15 जनवरी को द्विपक्षीय स्तर की वार्ता होनी हैं, इसी दिन उनका राष्ट्रपति भवन जाने का कार्यक्रम है, जहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद रहेंगी। दोनों देश के प्रधानमंत्री 15 जनवरी को ही दूसरे भारत- इजराइल सीईओ फोरम की बैठक में शामिल होंगे। पहली सीईओ फोरम की बैठक पीएम मोदी के इजराइल दौर के वक्त हुई थी। इसके साथ ही पीएम नेतन्याहू एक व्यापारिक समारोह को संबोधित करेंगे।

5 खास बात जो दोनों देशों के लिए होंगी फायदेमंद

-इजरायल दुनिया में भारत के दौरे से विरोधियों को ये जताना चाहता है कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश उसका सबसे अच्छा दोस्त है।

-इजरायल भारत की दोस्ती का इस्तेमाल मिडिल-ईस्ट व एशिया के अन्य देशों के साथ डिप्लोमेसी में भी कर सकता है, ताकि दुनिया में उसकी स्वीकार्यता बढ़े।

-इजराइल भारत के साथ कई अरब डॉलर के रक्षा सौदे की उम्मीद लगाए बैठा हैं, वही भारत में प्रधानमंत्री मोदी की मेक इन इंडिया पहल को इजरायल का समर्थन मिलेगा, क्योंकि दोनों देश फ्री-ट्रेड की ओर बढ़ रहे हैं।

-इतना ही नहीं, कृषि सम्बंधित और आईटी समझौते इसमें अहम साबित हो सकते हैं।

-भारत दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनोमी है, जिसका फ़ायदा इजरायल उसके वायु शक्ति एवं रक्षा सौदे से उठाना चाहता है।

source by : dainik jagran

Comments are closed.