[post-views]

इज़रायली सेना ने लापता 120 बंधकों का पता लगाने के लिए गाजा में मारे छापे

82

नई दिल्ली ,14 अक्टूबर। इज़रायल-हमास संघर्ष के 7वें दिन इज़राइल की थल सेना ने लापता लोगों का पता लगाने के लिए गाजा में कई जगहों पर तलाशी की कार्रवाई की। इज़राइल सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि गजा में कम से कम 120 इस्रायली बंधक हैं।

इससे पहले, संयुक्त राष्‍ट्र ने कहा था कि इज़रायल ने उत्‍तरी गजा से लगभग 11 लाख लोगों को चले जाने का आदेश दिया था। इज़रायल की सेना हमास के शासन वाली गजा पट्टी पर हवाई हमले कर रही है और उसने अनाज, पानी, ईंधन और बिजली बंद कर दी है। गजा पट्टी के लिए मिस्र से भेजी गई सहायता सामग्री को इज़रायल द्वारा रोके जाने के बाद अंतर्राष्‍ट्रीय सहायता समूहों ने मानवीय संकट गहराने की आशंका व्‍यक्‍त की है।

इज़रायल-हमास युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के कम से कम 2800 लोग मारे जा चुके हैं। हमास ने सात अक्‍टूबर को इज़रायल पर अचानक एक बड़ा हमला कर दिया था।

Comments are closed.