[post-views]

मुद्दों से भटकी भाजपा बेरोजगार घूम रहे युवा : राव वीरेंद्र

47

गुड़गांव, 28 जुलाई (ब्यूरो) :प्रदेश में भाजपा सरकार पूरी तरह से अपने मुद्दों से भटक चुकी है पुलिस भर्ती तथा पटवारी भर्ती में जिन आकड़ों में हक गुड़गांव के युवाओं को मिलाना चाहिए था वह गुड़गांव के युवाओं को सरकार नही दे सकी आज युवा बेरोजगार घूम रहे है उक्त बातें बादशाहपुर से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ चुके राव वीरेंद्र ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार केवल घोषणाओं की सरकार बनकर रह गई है। चुनाव में किये गये सभी वायदों से आज सरकार पूरी तरह से भटक चुकी है।

उन्होंने कहा कि सरकार लगातार घोषणाएं तो कर रही है, लेकिन अभी तक जिन घोषणाओं को भाजपा ने किया है उन्हें अभी तक अमलीजामा पहनाने का कार्य नही किया गया है। भाजपा द्वारा प्रदेश में पंचायत चुनाव की तरह नगर निगम चुनाव को भी लटका कर रखा हुआ है। जिसे नगर निगम विकास कार्यो के किसी भी कार्य को स्वकृति नही दे रहा है। उन्होंने कहा कि बादशाहपुर में कराए 18 करोड़ रूपये के कार्यो का कोई लेखा जोखा सरकार के पास नही है निगम पार्षद व मेयर टीम नही होने से आज अफसर अपनी मनमानी तरीके से कार्य कर रहे है। वही विकास कार्य ठप करके पटके हुए जिससे लोगों को भारी परेशनियां हो रही है। निगम चुनाव नही होने से ही आज लोगों को विकास कार्य कराने में काफी परेशानियां हो रही है। जिस पर सरकार को जल्द संज्ञान लेते हुए निगम चुनाव सम्पन कराने चाहिए ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।

Comments are closed.