[post-views]

ऐतिहासिक रही भाजपा की तोशाम की रैली : रोबिन राव

2,400

 बादशाहपुर, 16 जनवरी (अजय) वरिष्ठ युवा नेता भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य और नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड 25 बादशाहपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार रोबिन राव ने कहा कि रविवार को तोशाम में आयोजित भाजपा की सम्मान समारोह रैली ऐतिहासिक रही। रैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब सहित तमाम शीर्ष नेता मौजूद रहे और सभी ने विकास की हुंकार भरी।  रोबिन राव ने कहा कि रैली में जुटी व्यापक भीड़ ने प्रमाणित कर दिया कि प्रदेश में अगली सरकार भी भाजपा की बनेगी। वहीं नगर निगम चुनावों में भी भाजपा को विजय मिलेगी। रोबिन राव ने कहा कि वैसे तो गुरुग्राम में सरकार के सहयोग से व्यापक विकास हुआ है लेकिन वार्ड 25 बादशाहपुर में काफी ऐसे विकास कार्य लंबित पड़े हैं जिन्हें नगर निगम के माध्यम से कराना जरूरी है। अगर जनता का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो क्षेत्र की लंबित समस्याओं का समाधान, वार्ड का समग्र विकास कराना और जनता की सेवा करना ही हमारा राजनीतिक लक्ष्य रहेगा।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.