[post-views]

2018 की पहली तिमाही में आईटीसी का मुनाफा 7.4 फीसद बढ़ा, आय में भी हुआ इजाफा

52

PBK NEWS | नई दिल्ली । चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आईटीसी ने मुनाफा दर्ज किया है। अप्रैल से जून तिमाही के दौरान आईटीसी का मुनाफा 7.4 फीसद बढ़कर 2560.5 करोड़ रुपये रहा है। जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में आईटीसी का मुनाफा 2384.7 करोड़ रुपये रहा था। गौरतलब है कि आज आइडिया और आईसीआईसीआई बैंक के नतीजे भी जारी किए गए।

आईटीसी की आय भी बढ़ी:

वित्त वर्ष 2017-18 की अप्रैल से जून तिमाही के दौरान आईटीसी की आय 4.1 फीसद बढ़कर 13800.4 करोड़ रुपये रही। जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान आईटीसी की आय 13253 करोड़ रुपये रही थी।
वहीं साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में आईटीसी का एबिटडा 3526.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 3746.4 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में आईटीसी का एबिटडा मार्जिन 26.61 फीसदी से बढ़कर 27.15 फीसदी गया है।

बायोकॉन का मुनाफा घटा

मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बायोकॉन के मुनाफे में गिरावट आई है। अप्रैल से जून तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 51.2 फीसद घटकर 81.3 करोड़ रुपये रहा। जबकि बीते वित्त वर्ष (2017) की पहली तिमाही के दौरान बायोकॉन का मुनाफा 166.6 करोड़ रुपये रहा था।

आय में भी आई कमी:

वहीं चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बायोकॉन की आय 5.9 फीसद घटकर 933.7 करोड़ रुपये रही। जबकि वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 992.2 करोड़ रुपये रही थी। वहीं साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में बायोकॉन का एबिटडा 263 करोड़ रुपये से घटकर 192.1 करोड़ रुपये रहा है।

Comments are closed.