[post-views]

ITI गुरुग्राम में 10 सितंबर को अपरेंटिस हेतु रोजगार मेले का आयोजन

53

गुरुग्राम, 09 सितंबर : राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गुरुग्राम द्वारा 10 सितंबर को अपरेंटिस हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में भाग ले रही विभिन्न क्षेत्रों की नौ कंपनियां अपनी जरूरतों व नियमों के हिसाब से 193 आईटीआई पास छात्रों का चयन करेगी। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के प्राचार्य जयदीप सिंह कादियान ने बताया कि कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निदेशक द्वारा जारी निर्देशानुसार 10 सितंबर को आईटीआई गुरुग्राम के प्रांगण में अप्रेंटिस हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में नौ विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां भाग ले रही है जो इस प्रकार है। पुलिस कमिश्नर कार्यालय में 85, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 47, सोकॉमक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 15, शिवम इन्फोकॉम प्राइवेट लिमिटेड में 3 प्लेसमेंट, मचीनो प्लास्टिक लिमिटेड में 19, वी एक्सेस इंडिया प्राइवेट में 4, एजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड में 10, द हाईटेक गियर लिमिटेड में तीन हनीवेल प्राइवेट लिमिटेड में विभिन्न ट्रेड के तहत 10 आईटीआई पास विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। जयदीप ने बताया कि मेले में सभी छात्र छात्राएं अपने मूल प्रमाण पत्र दस्तावेज साथ लेकर आएं।उन्होंने कहा की मेले में भाग लेने के इच्छुक किसी भी प्रतिभागी को इस विषय से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो वह मोबाइल नंबर 9518296406 पर सम्पर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Comments are closed.