[post-views]

इतिहास रचेगी रोहतक में पीएम मोदी की रैली : उमेश अग्रवाल

54

बादशाहपुर, 5 सितंबर (अजय): गुड़गांव विधानसभा से वर्तमान विधायक उमेश अग्रवाल ने आगामी 8 सितंबर को रोहतक में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में अधिकाधिक संख्या में लोगों को शामिल कराने को लेकर गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में लगातार नागरिकों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं

गुरूवार को लोगों के बीच पहुंचे विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के सहयोग से गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में विकास की रोशनी फैलाने का काम किया है उन्होंने पूरे गुरुग्राम का समग्र विकास कराया है, इसको लेकर जनता में भारी उत्साह है और नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं उमेश ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों से संतुष्ट होकर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे गुरुग्राम की जनता ने जिस तरह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भारी संख्या में उपस्थित होकर दोबारा भाजपा सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद और समर्थन दिया उसी तरह से गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए भी उत्साहित हैं उमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली में रोहतक में पूरे हरियाणा से जनता की भारी भीड़ उमड़ेगी और यह रैली प्रदेश में दोबारा भाजपा सरकार बनाने के संकल्प को पूरा करने का काम करेगी

Comments are closed.