[post-views]

जब बिना किसी पुलिस की मदद से युवती ने अपने फोन चोर को ढूंढ निकाला

39

मुंबई, ।  किसी का भी महंगा मोबाइल फोन चोरी होना उसके लिए किसी सदमे से कम नहीं होता. ज्यादातर मामलों में फोन चोरी होने के बाद लोग पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाकर इसके बारे में भूल जाते हैं. लेकिन मुंबई की एक 19 साल की टीचर का फोन जब चोरी हुआ तब उसने किसी कीमत पर इसे वापस पाने की ठान ली. फोन चोरी होने के बाद मुंबई के अंधेरी के मरोल इलाके की रहने वाली इस युवती ने अपनी समझदारी दिखाई

और अपने एक और फोन से चोरी हुए फोन की एक-एक ऑनलाइन एक्टिविटी ट्रैक किया. इस दौरान जैसे ही चोर मुंबई छोड़ने वाला था, लड़की ने रेलवे पुलिस को इसकी जानकारी दी और उसे पकड़वा दिया. लड़की की जानकारी के आधार पर रेलवे पुलिस ने 32 साल के सेल्वाराज शेट्टी नाम के इस चोर को धर दबोचा और दादर जीआरपी के हवाले कर दिया

जिसके बाद थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अपना फोन वापस पाने वाली ज़ीनत बानो हक मुंबई के मरोल इलाके में रहती हैं और वहीं के एक स्कूल में टीचर हैं. बीते रविवार को वह किसी काम से मलाड गई थी और वहां से लौट रही थीं. उन्होंने रास्ते में पाया कि उनका एक ऐंड्रॉयड फोन ‘श्याओमी 4ए’ चोरी हो गया है.

जीनत ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला कि उनका मोबाइल कब और कैसे चोरी हुआ. इसके बाद उन्होंने अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन करके चोरी हुए फोन का लोकेशन ऑन कर दिया. इसी में ‘माइ एक्टिविटी’ नाम का एक सेक्शन है जहां से ये देख जा सकता है कि फोन को किन चीज़ों के लिए इस्तेमाल किया गया है.

इसी फीचर के सहारे ज़ीनत ने देखा कि चोर ने कौन सी वेबसाइट्स यूज़ की हैं, कौन से वीडियोज़ देखें हैं और कहां-कहां गया है. इसी जानकारी के सहारे उसने पुलिस को चोर के मुंबई छोड़ने के ठीक पहले खबर दी और चोर पकड़ा गया जिसके बाद जीनत को उनका फोन वापस मिल गया.

Comments are closed.