[post-views]

जागरुकता अभियान के जरिए गुरुग्राम से मजबूत दावेदारी जता रहे नवीन गोयल

36

बादशाहपुर, 13 सितंबर (अजय) : वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्टी के जिला सचिव नवीन गोयल प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा के लिए लगातार जागरुकता अभियान चला रहे हैं और इसके माध्यम से गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से दमदार दावेदारी भी प्रस्तुत कर रहे हैं नवीन गोयल के जागरुकता कार्यक्रमों में जनता की भारी भीड़ उमड़ रही है जनता नवीन गोयल द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान की सराहना कर रही है नवीन गोयल द्वारा गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर नागरिकों में डस्टबिन और जूट का थैला वितरित करने के साथ उन्हें स्वच्छता और पॉलिथीन मुक्त गुरुग्राम के संबंध में जागरुक किया जा रहा है शुक्रवार को लोगों के बीच पहुंचे नवीन गोयल ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश का समग्र विकास कराने के साथ पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में भी सृजनात्मक कार्य कर रही है नवीन गोयल ने कहा कि भाजपा सरकार के इन कार्यों से जनता में खुशी है और लोग दोबारा मनोहर सरकार लाने के लिए तैयार हैं

Comments are closed.