[post-views]

जाह्नवी को रियल लाइफ में भी प्रोटेक्ट कर रहे हैं ईशान

120

मराठी फिल्म सैराट की हिन्दी रिमेक धड़क 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। यह जाह्नवी कपूर की पहली फिल्‍म है। इस फिल्‍म में जाह्नवी के अपोजिट ईशान खट्टर काम करते नजर आने वाले हैं। फिल्म प्रमोशन के लिए एक गाने को धर्मा प्रोडक्‍शन ने वीडियो के जरिए वायरल किया,

जिसमें जाह्नवी और ईशान फनी अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। वैसे आपको बतला दें कि यह गाना फिल्म सैराट में भी था और इसे तब भी काफी पसंद किया गया था। जब फिल्म का ट्रेलर लॉंच किया गया था तब भी इस गाने की झलक देखने को मिली थी।

जहां तक धड़क में ईशान का सवाल है तो वो जाह्नवी के प्रोटेक्टिव बॉयफ्रेंड की भूमिका में नजर आने वाले हैं। अब कहा जा रहा है कि एक्टिंग करते करते ईशान सच में ही जाह्नवी को प्रोटेक्ट करने लग गए हैं। दरअसल फिल्म प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए हाल ही में दोनों कलाकार एक मॉल पहुंचे थे, जहां से निकलते हुए ईशान जाह्नवी को प्रोटेक्ट करते नजर आए।

Comments are closed.