[post-views]

जैन समाज ने बादशाहपुर में निकाली भव्य रथ यात्रा

58

बादशाहपुर, 17 अप्रैल (अजय) : पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समाज द्वारा आज बादशाहपुर कस्बे में भव्य रथ यात्रा एवं महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आयोजन महावीर भगवान की जयंती के अवसर पर जन्म कल्याण अर्क चढ़ाया गया। इस आयोजन में विशाल भंडारे का भी लोगों को निमंत्रण दिया गया, जहां भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। समाज के सभी वरिष्ठ एवं युवाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर परिवार सहित भाग लिया। इस कार्यक्रम में संपूर्ण अग्रवाल समाज बादशाहपुर को निमंत्रण भेजा गया। जैन समाज बादशाहपुर के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सभी अग्रवाल भाइयों का स्वागत किया व सम्मान किया अग्रवाल समाज ने महावीर जयंती की शुभकामनाएं सभी सामाजिक व्यक्तियों को भेंट की। बादशाहपुर बाजार में पुरे सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भव्य रथ यात्रा निकालते हुए क्षेत्र को भक्तिमय माहौल में तब्दील करने का कार्य आज जैन समाज के लोगों द्वारा किया गया।

Comments are closed.