[post-views]

जयवीर यादव के कार्यालय उद्घाटन समारोह में उमड़ा जनसमूह

2,553

बादशाहपुर, 30 अक्टूबर (अजय) : गुरुग्राम भाजपा के सह-मीडिया प्रमुख जयवीर यादव के फाजिलपुर रोड स्थित नये कार्यालय उद्घाटन समारोह में आज भाजपा के विभिन्न नेताओं सहित स्थानीय लोगों का जनसमूह उमड़ा। इस दौरान सभी अतिथियों का जयवीर यादव ने कार्यालय पहुँचने पर स्वागत किया तो वही कार्यक्रम मे पहुँचने वाले अतिथियों ने उन्हें गुलदस्ते देकर नये कार्यालय की बधाई दी। समारोह में किसी प्रकार के भाषण एवं राजनितिक कार्यक्रम नही रखा गया, बल्कि आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए जयवीर यादव एक-एक व्यक्ति से मिलकर इस समारोह को कामयाब बनाने का कार्य किया। कार्यक्रम में पहुँचने वाले अतिथियों के मनोरजन के लिए सुंदर संगीत की व्यवस्था की गई थी, वही सभी लोगों के दोपहर भोजन की भी उचित व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहार यादव ने जयवीर यादव के कार्यो की प्रशंसा की और नये कार्यालय की बधाई दी। वही विधायक सुधीर सिंगला, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर तथा विधायक प्रत्याशी रहे मनीष यादव ने कार्यालय खुलने पर कहा कि इस तरह के कार्यालय खुलने से भाजपा सरकार की नीतियों को आसानी से लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जा सकता है, जिसके लिए वह जयवीर यादव को बधाई देते है। इस मौके पर नवीन गोयल, पूर्व चेयरमेन बेगराज यादव, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य रहे प्रो.हंसराज यादव, राकेश यादव उपाध्यक्ष भाजपा गुरुग्राम, महेश यादव महामंत्री, अजीत यादव मीडिया प्रभारी, अनिल यादव भाजपा नेता, पार्षद कुलदीप यादव, सुनील पहलवान, पार्षद ब्रह्म यादव सहित विभिन्न गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे।

Comments are closed.