[post-views]

दर्जनभर गाँव में विधायक ने दिया रैली का निमन्त्रण, मिला आश्वासन

77

तावडू, 20 अक्टूबर (आ) : सोहना से विधायक संजय सिंह ने सर्मथला में होने जा रही 23 अक्टूबर की विकास रैली के लिए दर्जनभर गाँव में पहुंचकर लोगों को कार्यक्रम में आने का निमन्त्रण दिया। इस दौरान लोगों के बिच पहुँचने पर विधायक का ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने पगड़ी बाँध एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और अपना समर्थन देते हुए रैली में भारी भीड़ जुटाने का आश्वासन भी दिया। विधायक संजय सिंह ने विकास रैली व महाराणा प्रताप जी की मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम के लिए आज सोहना के हाजीपुर, घंघोला, लोहसिंघानी, चमनपुरा, खतरिका,कुलियाका, बाई खेरा गांवो के दौरे कर सभी को न्योता दिया व विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों ने चुनाव में उन्हें बड़ा सहयोग किया इस क्षेत्र के विकास कार्यो तथा लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए वह वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस रैली में मुख्यमंत्री क्षेत्र के लोगों की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करते हुए लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे है। जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा।

Comments are closed.