बादशाहपुर, 5 जुलाई (अजय) : प्रशासन द्वारा कुछ दिनों पहले नेशनल हाइवे का सर्वे करते हुए उचित सीवरेज व्यवस्था होने के दावे करते हुए इस बार जल जमाव नही होने के दावे किये गये थे जिन दावों की एक बरसात में ही पोल खुल कर सामने आ गई है मानेसर निवासी लोगों का कहना है कि नेशनल हाइवे 8 पर कई वर्षो से भारी जल जमाव की समस्यां से स्थानीय लोग काफी पीड़ित है जिस पर आज तक प्रशासन ने कोई ध्यान नही दिया है उन्होंने बताया कि मानेसर आई.एम्.टी. चौक से लेकर बिजली दफ्तर तक सर्विस रोड टूटी फूटी बदहाल है जोकि अब जल जमाव की वजह से और दुर्घटनाओं को निमन्त्रण दे रही है स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सरकार इस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन को हिदायद जारी करे और बदहाल ड्रेनेज सिस्टम तथा ब्लोकेज लाइन को खोले ताकि लोगों को आवागमन में समस्यां उत्पन न हो पिछले 2 दिनों से मानेसर में दोनों तरफ भारी जल जमाव से स्थित बद से बदतर हो चुकी है जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी रोष व्याप्त है इस विषय में नेशनल हाइवे के अधिकारीयों से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे सम्पर्क नही हो सका
फोटो 18 : राव गजराज सिंह मानेसर का कहना है कि कई दिनों पहले उन्होंने प्रशासन को इस मामले से अवगत कराते हुए गंदगी से बंद हो चुके नालों को सफाई के लिए आग्रह कर चुके थे लेकिन उनकी तथा स्थानीय लोगों की गुहार के बाद भी उनके क्षेत्र की समस्याओं पर कोई संज्ञान नही लिया जाता है आज मानेसर में सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सरकार को इस पर जल्द से जल्द गम्भीरता से कार्यवाही करते हुए व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.