[post-views]

जमीन से जुड़े व जनता के बिच रहने वाले नेता को मिलेगी वोट !

49

गुरुग्राम (अजय) : लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं की भागदौड़ लोगों के बिच बढ़ने लगी है जनता के बीच नेता पहुँचकर वोट मांगने का काम शुरू कर चुके है नेताओं के समर्थक भी अपने नेताओं की खूबियाँ निगाते हुए वोट डालने की अपील कर रहे है जिस पर इस बार क्षेत्र के लोगों ने साफ़ कर दिया है कि इस बार लोकसभा चुनाव में जनता अपना मत केवल उसी उम्मीदवार को देगी जोकि जमीन से जुड़ा और लोगों के बिच रहकर लोगों की समस्याओं को सुन सके झूठे वायदे तथा सपना दिखाकर सता में काबिज होकर जनता को भूलजाने वाले नेताओं को अब जनता माफ़ नही करेगी
आम चुनावों पर अपनी प्रतिकिया व्यक्त करते हुए गुरुग्राम निवासी जगमोहन चौहान, बीरू सरपंच, नरेश सहरावत, सुरेन्द्र तंवर, वर्धन यादव, महेश घोड़ारोप का कहना है कि इस बार वक्त बदलाव का है जनता के बिच रहने वाले तथा जनता की समस्याओं को सुनने वाले नेताओं को ही इस बार लोकसभा चुनाव का वोट मिलेगा चुनाव जितने के बाद 5 साल गायब रहने वाले नेताओं से इस बार वोट मांगने के वक्त सवाल पूछे जायेगें और उनसे उनके पूर्व कार्यकाल के बारे में पूछा जाएगा वही गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यो तथा क्षेत्र की स्थिति को सुधारने के लिए उनका क्या प्लान है और जनता के अधिकारों को दिलाने में उनका क्या योगदान रहा और आगे क्या रहेगा

Comments are closed.