[post-views]

आतंकवाद को समाप्त करने के लिए धारा 35ए से हटाना बेहद जरुरी : राव अभय सिंह

52

बादशाहपुर, 4 अगस्त (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन राव अभय सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास और देश से आतंकवाद को समाप्त करने के लिए अनुच्छेद 35 ए और धारा 370 हटाना बेहद जरुरी है| उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर लगातार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है और जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 35 ए और धारा 370 हटाने का प्रस्ताव कर भाजपा ने राष्ट्रहित में फैसला लिया है| राव अभय सिंह ने कहा कि इन धाराओं के हटने के बाद केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए प्रभावी कदम उठा सकेगी| इसके पूर्व वहां किसी तरह का निर्णय लेने के प्रति केंद्र सरकार के हाथ इन धाराओं के कारण बंधे हुए हैं| राव अभय सिंह ने कहा कि आतंकवाद भारत की सबसे बड़ी समस्या है| इसे समाप्त करना बहुत बड़ी चुनौती है लेकिन पूर्व की सरकारों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और इसका दंश देश के नागरिक झेलते रहे| उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से संकल्पित होकर कार्य कर रही है| पिछले कार्यकाल में भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्र की सुरक्षा को लेकर लिए गए निर्णयों के कारण आतंक और आतंकवादियों को करारा जवाब मिल सका| भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करने जैसे निर्णय आतंकवाद को जवाब देने के लिए काफी सफल साबित हुए| अब सरकार आतंकवाद को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए जम्मू-कश्मीर से इन विवादित धाराओं को हटाने की पेशकश कर रही है| राव अभय ने कहा कि भाजपा सरकार के निर्णयों की गुरुग्राम के नागरिकों में काफी सराहना हो रही है| बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान लोग भाजपा सरकार के कार्यों को बेहतर बताते हुए सहयोग और समर्थन का आश्वासन दे रहे हैं|

 

Comments are closed.