[post-views]

कश्‍मीर में बर्फबारी भी नहीं लगा पाई ट्रेन के पह‍ियों पर ब्रेक, बर्फ से ढंके ट्रेक पर दौड़ी एक्‍सप्रेस

94

बारामूला से बनिहाल चलने वाली ट्रेन कश्मीर में हुई भीषण बर्फबारी के बीच भी दौड़ती दिखी. करीब 175 किलोमीटर के इस रस्ते पर ख़ूबसूरत बर्फीली पहाड़ियों के बीच यह गाड़ी नहीं रुकी और कश्मीर के लोगों के जीवन को रफ़्तार दी. कश्मीर में कई फ़ीट बर्फबारी होने के बाद लगभग सभी रास्ते बंद हो गए. वहीं श्रीनगर जम्मू राजमार्ग दो दिनों के बाद एक तरफ़ा यातायात के लिए खोला गया, लेकिन फिसलन होने के कारण 6 घंटों का सफर 12 घंटों में तय हो रहा है.

मुग़ल रास्ता और श्रीनगर लेह रास्ता अभी भी बंद है. वहीं बारामूला से श्रीनगर और श्रीनगर से बनिहाल का सफर पूरा करने में गाड़ी में आज 7 घंटे लगते है, लेकिन रेल इसी सफर को दो घंटों में पूरा करती है.

News Source : http://zeenews.india.com

Comments are closed.