बादशाहपुर, 28 अगस्त (अजय) : मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा बालियावास पहुँचने पर समय सिंह भाटी द्वारा जुटाई गई भीड़ को देख मनोहर लाल खट्टर गद गद नजर आये वही भीड़ को देख मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने समय सिंह भाटी की पीठ थपथपाते हुए भारी संख्या में बलियावास पॉइंट पर पहुंची भीड़ का आभार जताया जन आशीर्वाद यात्रा के लिए समय सिंह भाटी के आह्वान पर भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरुषों की भारी भीड़ बालियावास में समय सिंह के समर्थन में पहुंचते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भव्य स्वागत किया।
लोगों को सम्बोधित करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि हमने पारदर्शिता और इमानदारी के साथ काम किया। कोई भी विपक्षी नेता हमारे ऊपर गड़बड़ी या धांधली का आरोप नहीं लगा सकता, जबकि विपक्ष के बड़े-बड़े नेता कोई ईडी, कोई सीबीआई के घेरे में है। मनोहर लाल ने कहा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और उनके पुत्र सीबीआई जांच के घेरे में है।
मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार गरीब के लिए काम करने को प्राथमिकता देती है, इसीलिए हमने भर्तियों में 5 अंक उनके लिए रखें, जिनके परिवार में एक भी सरकारी नौकरी में नहीं है, ताकि उनके घर में भी एक सरकारी नौकरी आए। उन्होंने कहा हम सब को संपन्न और सुखी देखना चाहते हैं।
फोटो 82 : मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री व् समय सिंह भाटी ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
Comments are closed.