[post-views]

जनसैलाब से उमड़ा वर्धन का पंडाल, अतिथियों की प्रतीक्षा

57

बादशाहपुर (अजय) : कांग्रेस युवा नेता वर्धन यादव के कांग्रेस कार्यालय उद्घाटन समारोह में लोगो का जनसैलाब उमड़ चुका है जहां लोगो की भीड़ आज के कार्यक्रम के अतिथियों भीड़ का इंतजार कर रही है वही इस दौरान भारी के चलते एसपीआर रोड से वाटिका सोहना रोड पर भारी भीड़ के चलते जाम की स्थिति बन चुकी है वही कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों द्वारा भारत पाकिस्तान के देश भक्ति गीतों से लोगो मे जोश भरने का कार्य किया जा रहा है
कार्यक्रम में बादशाहपुर स्थानीय लोगो की भीड़ ज्यादातर देखने को मिल रही है बादशाहपुर कस्बे के अहीर, सैनी, प्रजापत, पंजाबी, वाल्मीकि, टेम्पो यूनियन, व्यापार मंडल सहित विभिन्न पहुंच चुके है

 

Comments are closed.