[post-views]

जनहित मुद्दों पर इस लोकसभा चुनावों में होगी बात : सुरेन्द्र तंवर

81

गुरुग्राम (अजय) : लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चूका है और इस चुनाव में नेताओं से केवल जनहित मुद्दों पर ही बात होगी जिसके लिए देश की जागरूप जनता तैयार है उक्त बातें इनेलों नेता सुरेन्द्र तंवर ने बोलते हुए कही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए इस बार लोक सभा चुनावों में ऐसे उम्मीदवारों को वोट दें जो उनकी दशा, दिशा,शिक्षा और रोज़गार के मौजूदा हालात को बदलने का दम रखता हों।
उन्होंने ने कहा कि चुनावों के दौरान वह लोकसभा हलके के लोगों को इस बाबत जागरूक भी करेगें कि वो अपने इलाके से लोकसभा में किस उम्मीदवार को चुनकर भेजें। तंवर ने लोगों से आह्वान किया कि घूम फिर कर इस बार भी नए मुखोटे पहने वही राजनीतिक दल और उनके उम्मीदवार अपने पुराने और लोक लुभावन वायदों और नारों के साथ वोट मांगने आएंगे जिन्होंने कभी इस पिछड़े इलाके का भला नहीं किया। इस बार ऐसे सांसद को चुनना होगा जो चुनाव जीतने के बाद हर वक़्त उनके बीच उपलब्ध रहे।इस बाबत सही उम्मीदवार का चुनाव करने में वह जागरूप अभियान भी चलायेगें।

Comments are closed.