बादशाहपुर, (अजय) : जिला परिषद चेयरमैन भाजपा नेता कल्याण चौहान सिंह ने कहा कि केंद्र और हरियाणा प्रदेश की भाजपा सरकार जनता की भावनाओं के अनुरुप कार्य कर रही है। जनता विकास को लेकर जो सुझाव दे रही है, उसी के मुताबिक भाजपा सरकार कार्य कर रही है। इसी को देखते हुए भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनाव से पूर्व संकल्प पत्र, संकलन यात्रा पूरी की थी और लोगों के सुझाव के अनुरुप सरकार देश के विकास में जुटी हुई है। इसी क्रम में भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में पुनः संकल्प पत्र, संकलन यात्रा को शुरु किया है। यह यात्रा हरियाणा के सभी विधानसभाओं के प्रत्येक गांव-गांव में जाएगी और चुनाव के लिए संकल्प पत्र हेतु सुझाव लेगी। लोगों द्वारा दिये गये सुझाव और उनकी भावनाओं के अनुरुप भाजपा हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी तथा इन्हीं बिंदुओं के आधार पर अगले पांच साल प्रदेश का विकास करवाया जाएगा। कल्याण चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की विधानसभाओं में यह यात्रा तीन दिन और शहरी क्षेत्र की विधानसभाओं में दो दिन रहेगी। कल्याण चौहान ने कहा कि सोहना विधानसभा क्षेत्र में इस यात्रा के दौरान अधिकाधिक लोगों से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे और जनहित में जो भी विकास कार्य शेष रह गए हैं उन्हें लोगों के सुझाव के तहत कराया जाएगा। कल्याण चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार जन हितैषी कार्य कर रही है और इसका लाभ आम जनता को प्राप्त हो रहा है यही कारण है कि लोगों का विश्वास भाजपा के प्रति कायम है और पार्टी दिनोंदिन प्रगति की तरफ अग्रसर है पार्टी में सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत अधिकाधिक संख्या में पार्टी से जुड़कर देश और हरियाणा के विकास में सहयोग करें।
[post-views]
Comments are closed.