[post-views]

जापान की क्रिप्टोकरेंसी ऑपरेटर हैक, 6 करोड़ डॉलर चुराए

54

टोक्यो :  जापान की क्रिप्टोकरेंसी ऑपरेटर ने खुलासा किया कि हैकर ने पिछले हफ्ते उसकी प्रणाली में सेंध लगाकर करीब 6 अरब येन (6 करोड़ डॉलर) चुरा लिया। गुरुवार को टेक ब्यूरो कॉर्प ने एक बयान में कहा कि उसकी प्रणाली में विदेशी हैकरों द्वारा 14 सितंबर को दो घंटों के लिए सेंध लगाई गई,

हालांकि अब तक इस नुकसान की जानकारी नहीं लग पाई थी। हैकरों ने इस कंपनी के ग्राहकों की 60 फीसदी रकम उड़ा ली, जबकि बाकी की 40 फीसदी रकम क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कंपनी की थी, जो टेक ब्यूरो कॉर्प से समेकित था। इस चोरी से तीन क्रिप्टोकरेंसीज प्रभावित हुए,

लेकिन इसमें 89 फीसदी बिटकॉयन्स (बीटीसी) और बाकी मोनकॉयन (मोना) और बिटकॉयन कैश (बीसीएच) नाम की वर्चुअल मुद्राएं थी। अभी तक चोरी की संपूर्ण रकम की गणना नहीं हो पाई है और जांच जारी है।
कंपनी ने कहा कि आगे इस प्रकार के नुकसान को रोकने के लिए सर्वर को ठीक कर लिया गया है, साथ ही उसने कहा कि कंपनी ने इस नुकसान को भरने के लिए अपनी सहयोगी कंपनी से कहा है। इन घटनाओं के बाद जापान सरकार क्रिप्टोकरेंसी बाजारों पर नियंत्रण बढ़ाने के बारे में विचार कर रही है।

Comments are closed.