[post-views]

जाट कल्याण सभा ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

55

गुडग़ांव, 16 अगस्त (अजय) : देश की आजादी के लिए देश की जनता ने अनेक दु:ख और तकलीफे उठाई है, तब जाकर कही देश आजाद हुआ है। उक्त विचार प्रकट करते हुए जात कल्याण सभा के पूर्व प्रधान कपूर सिंह सहरावत ने कहा कि हमे उस संघर्ष और बलिदानों नही भूलना चाहिए और मिल जुलकर पूरी ताकत से देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। साथी ही सहरावत ने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे समाज में एकता और समरसता बनाये रखे और मिलजुलकर जाट समाज के उत्थान के लिए शिक्षा को बढ़ावा दे और कुरीतियों से दूर रहे।

सहरावत जाट भवन में जाट कल्याण सभा द्वारा आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारभ सभा के प्रधान प्रीतम सिंह ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में सभा की नवनिर्वाचित पूरी कार्यकारणी तथा सभा के सभी सदस्यों ने भाग लिया। सभा अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया। सभी सदस्य सभा के लोकउत्थान कार्यक्रमों में बढ़ चढक़र हिस्सा लें ताकि सभा के समाजिक कार्यो को गति दी जा सके। सभा में मुख्य रूप से बलवान सिंह दहिया, रविन्द्र माथुर, दिनेश कटारिया, मुकेश कटारिया, सूबेदार रंजित, जय नरायण जान्घु, मनीष गाडौली, रामकुमार कटारिया, महेश दहिया, रमेश कादियान, ओमप्रकाश धनखड़, शम्मी अहलावत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.