[post-views]

जवाहर यादव के प्रयासों से विपुल वर्ल्ड को मिलने शुरू हुए बिजली कनेक्शन : जयवीर

2,549

बादशाहपुर, 31 अक्टूबर (अजय) : वर्षो से विपुल वर्ल्ड सेक्टर 48 सोहना रोड सोसाइटी में बंद पड़े बिजली कनेक्शन मिलने शुरू हो गये है। जिसके लिए वर्षो से प्रयास में जुटे विपुल वर्ल्ड सोसाइटी के आर.डब्लू.ए. अध्यक्ष जयवीर यादव एवं उनकी टीम की मेहनत रंग ले आई है, इसके लिए जयवीर यादव ने बताया कि इस समस्यां को लेकर जब वह मुख्यमंत्री के पूर्व ओ.एस.डी. एवं पूर्व चेयरमैन, हाउसिंग बोर्ड हरियाणा जवाहर यादव से मिले तो उन्होने इसका तुरंत समाधान कराने की बातें कहते हुए तत्काल प्रभाव से अधिकारीयों को आदेश दिए और दबाव बनाकर बिल्डर से बैंक गारंटी दिलाते हुए नियमों के तहत जवाहार यादव की उपस्थिति में आज बिजली कनेक्शन शुरू कर दिए है। जयवीर व पूरी आर.डब्लू.ए. टीम तथा स्थानीय लोगों ने जवाहार यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयास से आज उन्हें बिजली कनेक्शन मिले उसके लिए काफी लम्बे समय से धक्के खा रहे थे, आज उनकी समस्यां का समाधान होना शुरू हो गया है।

इस दौरान आर.डब्लू.ए. व जावाहर यादव ने सोसाइटी की सबसे बड़ी समस्या का निवारण कराते हुए स्वयं सोसाइटी में खड़े हो कर बिजली मीटर लगवाए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डर की मनमानी के कारण बिजली बोर्ड हरियाणा द्वारा पिछले 2 साल से सोसाइटी में बिजली के नए कनेक्शन देने बन्द कर दिए थे। आज उनकी इस समस्या का पूर्णतह निवारण कराने पर वे मनोहर सरकार और जवाहर यादव के सदैव आभारी रहेंगें।

Comments are closed.