[post-views]

निधास ट्रॉफी: जयदेव उनादकट पर भारतीय तेज गेंदबाजी की बड़ी जिम्‍मेदारी, क्‍या भरोसे पर खरे उतरेंगे!

90

मुंबई: श्रीलंका में मंगलवार से होने वाली निधास टी20 ट्रॉफी त्रिकोणीय सीरीज में जयदेव उनादकट पर भारतीय तेज गेंदबाजी के आक्रमण का नेतृत्‍व करने की अहम जिम्‍मेदारी होगी. प्रतियोगिता के लिए भुवनेश्‍वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख गेंदबाजों को रेस्‍ट दिया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव अपने ऊपर आई इस जिम्‍मेदारी से भलीभांति अवगत हैं. वे इस मौके पूरा फायदा उठाकर अगले साल होने वाले वर्ल्‍डकप की टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहते हैं. वैसे, यह देखना दिलचस्‍प होगा कि भुवी और बुमराह की गैरमौजूदगी में जयदेव चयनकर्ताओं द्वारा उन पर जताए गए भरोसे पर खरे उतर पाएंगे. आईपीएल 11 के लिए राजस्‍थान रायल्‍स की टीम ने जयदेव उनादकट को साढ़े 11 करोड़ रुपये में खरीदा है.

Comments are closed.