[post-views]

भाजपा सोशल मीडिया टीम की पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई बैठक : भाटी

62

गुरुग्राम भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया और जिला मीडिया टीम के साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेता वीर कुमार यादव ने पीडब्लूडी रेस्टहाउस में आज बैठक की। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी अनुराग बक्शी, जिला महामंत्री महेश यादव की विशेष उपस्थिति रही। वही जिला आईटी एवं सोशल मीडिया संयोजक रामबीर भाटी ने द्वारा बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक में वीर कुमार ने पार्टी एवं सरकार की गतिविधियों एवं योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के लिए चर्चा की। रामबीर भाटी ने जिला आईटी टीम द्वारा किये जा रहे कार्यो को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने जिला फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, कू और यूट्यूब पर अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने का आह्वान किया।
भाटी ने कहा कि गुडगांव सहित पूरे हरियाणा में भी सोशल मीडिया बड़े स्तर पर कार्य कर रही है। वही गुरुग्राम के सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम गुड़गांव में मोबाइल एवं कम्प्यूटर इस्तेमाल करने वाले एक एक व्यक्ति को इंटरनेट के माध्यम सोशल मीडिया से जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है जिसके लिए उनकी टीम दिन रात मेहनत कर रही है। जिला मीडिया सह प्रभारी नीरज यादव, जिला आईटी एवं सोशल मीडिया सह संयोजक विकास चोपड़ा एवं सुनील कुमार व सभी मंडल आईटी टीम के सदस्य मीटिंग में उपस्थित रहे।

Comments are closed.