[post-views]

जेई ने बिजली कनेक्शन तो बाट दिए, लेकिन नही किये ट्रांसफार्मर अपग्रेड

63

बादशाहपुर, 12 अक्टूबर (अजय) : हरियाणा बिजली वितरण निगम बादशाहपुर सब डिवीजन के अंतर्गत बादशाहपुर कस्बे में ओवरलोड ट्रांसफार्मर तथा जंजर तारों से बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है, जिसके चलते लोगों के घरों में कम ज्यादा वोल्टेज आने से बिजली उपकरण तो जल ही रहे है साथ ही अब घरों में बिजली से आगजनी होने के भी हालात बनते जा रहे है।  स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षो से बादशाहपुर में ट्रांसफार्मर नही बदले गये है, पिछले कुछ सालों में विभाग के जेई ने सांठ गाँठ कर नियमों को ताक पर रखते हुए हजारों की संख्या में नये बिजली कनेक्शन तो बाट दिए, लेकिन कनेक्शन से बढ़ने वाले ट्रांसफार्मर को अपग्रेड नही किये गये, जिसके चलते क्षेत्र में बिजली के पुराने ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहे है, इसका खामियाजा उन उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है, जोकि ईमानदारी से बिल तो भर रहे है, लेकिन उन्हें सही बिजली नही मिलने से कम ज्यादा वोल्टेज का सामना करना पड़ता है और इसके चलते उनके घरों के बिजली उपकरण फूंक जाते है, ऐसा नही है कि विभाग के उच्च अधिकारीयों को स्थानीय लोगों द्वारा इस सन्दर्भ में कोई जानकारी उपलब्ध नही कराई गई है, इसको लेकर भी काफी बार उच्च अधिकारीयों के संज्ञान में शिकायत दी गई है, लेकिन विभाग के अधिकारी कनेक्शन देने में तो मतलब रखते है, लेकीन उन जगहों के ट्रांसफार्मर अपग्रेड करने तथा जंजर तारों को दुरुस्त करने को लेकर कोई मतलब नही रखते है, आज विभाग के अधिकारी केवल अपना उल्लू सीधा करने तथा सांठ गाँठ से मन मुताबिक़ कार्य करने में लगे हुए है। इसको लेकर बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता को फिल्ड अधिकारीयों से जवाब लेते जांच कर आगे की कार्यवाही करनी चाहिए।

Comments are closed.