बादशाहपुर, 25 सितंबर (अजय): वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पार्टी के जिला सचिव नवीन गोयल ने स्वच्छता, पर्यावरण की रक्षा, आपसी भाईचारा और एकजुटता को लेकर गुरुग्राम विधानसभा में चलाए जा रहे जागरुकता अभियान को लगातार जारी रखा है। नवीन गोयल के मार्गदर्शन में युवाओं की टीम द्वारा शहर में डस्टबिन और जूट के थैले वितरित करने का काम भी जारी रखा गया है। जागरुकता अभियान के तहत बुधवार को लोगों के बीच पहुंचे नवीन गोयल ने कहा कि जीवन की रक्षा के लिए प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना जरुरी है। उन्होंने कहा कि जल संकट गुरुग्राम के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। भूजल स्तर लगातार गिरना चिंता का विषय है। हम सभी नागरिकों का नैतिक कर्तव्य है कि हम भूमिगत जल को सुरक्षित रखने के लिए कम से कम जल का दोहन करें और लोगों को इसके प्रति जागरुक करें। नवीन गोयल ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण गुरुग्राम भी प्रदूषित हुआ है। आज प्रदूषण भी एक बहुत बड़ी चुनौती के रुप में गुरुग्राम शहर के सामने है और इससे निपटने के लिए अधिक संख्या में पौधारोपण करने के साथ स्वच्छता नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान का एकमात्र उद्देश्य यही है कि देश को पूरी तरह से स्वच्छ बनाया जा सके। इस अभियान से पूरे देश में स्वच्छता की क्रांति आई है। नवीन गोयल ने कहा कि हम सभी नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी होती है कि प्रधानमंत्री के इस मिशन को पूरा करने में सहयोग करें और अपने स्वास्थ्य व जीवन की रक्षा के लिए स्वच्छता रखें। नवीन गोयल इस अभियान के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए जनता से आग्रह भी कर रहे हैं।
[post-views]
Comments are closed.