[post-views]

झुंड सराय व जुडोला पहुंचा वर्धन यादव का जनसम्पर्क अभियान

54

बादशाहपुर, 9 जुलाई (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के तौर पर चुनावी दौरे में जुटे वर्धन यादव का जनसम्पर्क अभियान आज झुंड सराय व् जुडोला गाँव पहुंचा जहां वर्धन यादव का स्थानीय लोगों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत करते हुए अभिनन्दन किया जिसे देख वर्धन यादव भी गद गद नजर आये वर्धन यादव के पहुँचने युवाओं तथा बुजुर्गों ने वर्धन को फुल मालाएं पहनाकर पगड़ी बांध स्वागत किया जिस सम्मान को पाकर वर्धन यादव ने गाँव की सरदारी को हाथ जोड़ कर विश्वास दिलाया कि जिस पगड़ी को उन्होंने बांध कर उन पर जिम्मेदारी सौपी है उसे वह कभी झुकने नही देंगे बल्कि इस क्षेत्र की समस्याओं तथा जरूरत पड़ने पर किसी भी सुरत में पीछे नही हटेगें वर्धन यादव को पहले तो युवाओं ने एकजुट होकर उनके समर्थन में नारे लगाकर जोश बढाया तो वही बुजुर्गों ने सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते हुए विजय भव का नारा लगाया उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र के विकास और बदलाव के लिए वर्धन जेसे युवा के हाथों में कमान सौपनी होगी ताकि इस क्षेत्र का विकास हो सके और इस क्षेत्र की समस्याओं को कोई अपना सुन सकता है तो वह केवल एक ही चेहरा वर्धन यादव का चेहरा है जिस पर इस बार पुरे विश्वास के साथ विश्वास जताने का कार्य इस क्षेत्र के लोग कर चुके है

Comments are closed.