[post-views]

झूठ और जुमलेबाज सरकार को जनता वोट से देगी जवाब : वर्धन

54

गुरुग्राम (ब्यूरो) : बादशाहपुर विधानसभा उम्मीदवारी की ताल ठोक चुके कांग्रेस नेता ने इशारों इशारों में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब झूठ और जुमलेबाज सरकार को देश की जनता वोट की चोट से जवाब देने का कार्य करेगी देश में आचार सहिंता लागू हो चुकी है अब जनता का शासन आरम्भ हो चूका है देश की जनता उन लोगों को सबक सिखाने का कार्य करेगी जो झूठ के सहारे तथा जुमले छोड़ कर आम जनता को बहकाने का काम कर रहे थे वही सेना के बल पर वाहवाही लुटने वाले अपनी नाकामियों को छिपा कर राजनितिक रोटियाँ सेकना चाहती है जिसे देश की जनता बिलकुल बर्दास्त नही करेगी वर्धन यादव ने कहा कि पुरे देश में शांत माहौल में है नोटबंदी, जीएसटी, रोजगार, रफाल भ्रष्टाचार के आक्रोश को अब जनता वोट देकर अपनी नाराजगी जाहिर करेगी और झूठ की राजनीती करने वालों को सबक सिखाने का कार्य करेगी

Comments are closed.