[post-views]

जि.परिषद देगी सोहना विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यो की सौगात : कल्याण चौहान

52

बादशाहपुर, 26 जून (अजय) : सोहना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में जिला परिषद के अधीन आने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विकास कार्यो की सौगात दिलाने का कार्य जिला परिषद कार्यालय की तरफ से की जायेगी उक्त बातें परिषद के चेयरमेन कल्याण सिंह चौहान ने बोलते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से लोगों को डायरेक्टर मिलने वाले बेनिफेट्स को दिलाने के लिए अब परिषद कार्यालय की तरफ से विशेष जागरूप केम्प तथा अभियान चलाते हुए लोगों को सीधे लाभ दिलाने का कार्य किया जाएगा जोकि आज तक लोगों को उचित जानकारी नही होंने की वजह से मिल नही पाती थी कल्याण चौहान कहते है कि लोगों के विकास में सरकार निरंतर कार्य कर रही है लेकिन पूर्व की सरकारों में लोगों तक योजनायें नही पहुँचने से लोग इन योजनाओं का लाभ नही उठा पाते थे उन्होंने कहा कि अब प्राथमिक स्तर पर जिला परिषद कार्यालय ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ख़ास तौर से सोहना विधानसभा में विशेष मुहीम के तहत लोगों को एक एक योजनाओं से लोगों को लाभ दिलाने का कार्य किया जाएगा

Comments are closed.