[post-views]

जियो फोन2 की फ्लैश सेल आज से

54

मुंबई । हाल ही में जियो फोन मॉनसून हंगामा ऑफर में जहा यूजर्स अपने पुराने वाले जियो फोन को बदलकर नया जियोफोन 2 सिर्फ 501 रुपये में खरीद सकते थे। ऑफर की शुरूआत 21 जुलाई से की गई थी। हालांकि अब 501 रुपये वाले ऑफर में फ्री फोन की सुविधा नहीं है

तो वहीं अब जियो मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत यूजर्स को कोई रिफंड नहीं मिलेगा। यूजर्स को फ्री ऑफर लेने के लिए 1500 रुपये देने होंगे जहां एक्सचेंज ऑफर की सुविधा नहीं मिलेगा।
रिलायंस जियो के सेकेंड एडिशन फोन का एलान हो चुका है जहां फोन आज 16 अगस्त से सेल के उपलब्ध होगा। जियो फोन ऑनलाइन वेबसाइट जियो डॉट कॉम पर 16 अगस्त से दोपहर 12 बजे से मिलेगा।

पुराने ब्लैकबेरी फोन की तरह दिखने वाले जियो फोन की शुरूआती कीमत 2,999 रुपये होगी। ध्यान रहे ग्राहक को रिलायंस जियो का सिम अलग से लेना पड़ेगा तो वहीं ये स्मार्टफोन सिर्फ जियो फोन ही सपोर्ट करेगा और किसी टेलीकॉम ऑपरेटर का सिम कार्ड इस फोन में काम नहीं करेगा।

Comments are closed.