[post-views]

जेजेपी प्रत्याक्षी ऋषि राणा की सभाओं में उमड़ रही भारी भीड़ !

54

बादशाहपुर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से जेजेपी प्रत्याक्षी ऋषिराज राणा ने अपने क्षेत्र के एक दर्जन जगहों में दौलताबाद, धर्मपुर, धनवापुर, खेडकी माझरा, मोहम्मद हेडी, निहाल कालोनी, गुप्ता कॉलोनी, टेकचंद नगर, बाबूपुर, जहाजगढ़, सूर्याविहार, सूरतनगर, सराय गाँव, सराई मस्जिद जगहों पर चुनावी दौरे दौरे किये जहां लोगों ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और उन्हें अपना समर्थन देने की बातें कही ऋषिराज राणा ने कहा कि जेजेपी पार्टी ने उन्हें इस क्षेत्र से विधानसभा प्रत्याक्षी बनाया है पार्टी की नीतियों और अनुशासन के तहत वह क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने जुटे है लोगों से कहा कि आप लोगों ने उन्हें पगड़ी बाँध कर जो मान सम्मान दिया है वह कभी भूलने योग्य नही है इस पगड़ी को भी वह कभी झुकने नही दूंगा उन्होंने कहा कि चुनाव में क्षेत्र की जनता उन्हें चुनकर विधानसभा पहुंचाती है तो इस क्षेत्र के लोगों से मिल रही समस्याओं को वह पहली कलम से दूर करने के लिए विधानसभा में आवाज उठाऊंगा और अगले बनने वाले मुख्यमंत्री से मिलकर अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर कराने का कार्य पहली कलम से होगा

Comments are closed.