[post-views]

JJP पार्टी गुड़गांव लोकसभा से राहुल यादव ने नामांकन किया दाखिल

1,511

JJP पार्टी गुड़गांव लोकसभा से राहुल यादव ने नामांकन किया दाखिल, गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से JJP प्रत्याशी राहुल यादव फजिलपुरिया मने नामांकन दाखिल कर जनसभा को सम्बधित किया इस दौरान उनके समर्थन में युवाओं के चेहरे ख़ास तौर से देखने को मिले, उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए अपनी जीत रिकॉर्ड मार्जन से जीतने की बातें कही, उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की जनता बदलाव चाहती है, जिसके तहत अब युवा जाग चुक अहै और गुरुग्राम की तकदीर अब गुरुग्राम के युवा बदलेगें

गुरुग्राम, 1 मई। हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि राष्ट्रीय पार्टियों के लोग गुड़गांव लोकसभा को अपनी विरासत समझते है इसलिए जितना विकास गुड़गांव का होना चाहिए था, उतना विकास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि गुड़गांव से इन विरासतों को हटाने का सुनहरा अवसर आ गया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुड़गांव में बदलाव लाने के लिए क्षेत्रीय लोग युवा जेजेपी प्रत्याशी राहुल यादव फाजिलपुरिया का साथ दें ताकि गुड़गांव को नया युवा नेतृत्व मिले। वे बुधवार को गुरुग्राम में जेजेपी लोकसभा उम्मीदवार द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मात्र 22 दिन चुनाव प्रचार के बचे है, इन तीन हफ्तों में पार्टी कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करके गुड़गांव में बदलाव लाने में अपना अहम योगदान दें। जनसभा के उपरांत दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला की मौजूदगी में विशाल रोड शो करके राहुल यादव फाजिलपुरिया ने अपना नामांकन पत्र भरा।

भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले 20 सालों से कांग्रेस और बीजेपी के सांसद गुड़गांव लोकसभा में रहे है लेकिन कभी दोनों पार्टियों के सांसदों ने क्षेत्र के लोगों की आवाज संसद में नहीं उठाई। उन्होंने कहा कि गुड़गांव में जेजेपी द्वारा युवा उम्मीदवार उतारने से स्थानीय लोगों में उत्साह है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि युवा सांसद होने से गुड़गांव ही नहीं बल्कि प्रदेश की तरक्की भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि राहुल फाजिलपुरिया ने अपनी मेहनत के दम पर हरियाणा व गुड़गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव में जनता को भ्रमित करके वापस चले जाएंगे लेकिन राहुल फाजिलपुरिया आपके अपने है, वे सदैव आपके बीच में रहेंगे।

Comments are closed.