[post-views]

जजपा पार्टी को आखिरी विकल्प न समझे बरसाती नेता : नरेश सहरावत

155

बादशाहपुर, 7 मार्च (अजय) : इनेलों से जन्मी जजपा पार्टी जींद उपचुनाव के बाद तेजी से उभरी है वही कार्यकर्ताओ में भी जोश देखने को मिल रहा है प्रदेश स्तर पर कार्यकारणी घोषित होने के बाद गुरुग्राम जिला अध्यक्ष की नियुक्ति के उपरान्त जिला कार्यकारणी बनाने की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो चुकी है वही इस बिच जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता नरेश सहरावत सुखराली ने बोलते हुए कहा कि गुरुग्राम के कुछ बरसाती नेता मन ही मन में अपना गणित बेठा कर जजपा पार्टी को अपनी राजनीती के लिए स्वार्थ के रूप में देख रहे है नरेश सहरावत ने बताया कि अपनी पुरानी विधानसभा छोड़ कर गुरुग्राम विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरे कुछ नेता कांग्रेस व् भाजपा पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे है उनका सोचना है कि यदि कांग्रेस व् भाजपा से उन्हें टिकट नही मिलती तो आखिरी में जजपा पार्टी उन्हें टिकट दे ही देगी यदि ऐसा किसी नेता का सोचना है तो वह बरसाती नेता इस बात का ख्याल रखे कि उन्हें जजपा पार्टी में इस तरह से पैराशूट लेंडिंग नही करने दी जायेगी यदि कोई नेता जजपा पार्टी से चुनाव लड़ना चाहता है तो चुनाव की घोषणा से पहले अभी से पार्टी से जुड़ कर पार्टी के लिए कार्य करे वही पार्टी सुप्रीमो जो भी कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारेगी पार्टी कार्यकर्ता उसके साथ होंगे जिसको जिताने का पार्टी के एक एक कार्यकर्ता पूरी ताकत लगाने का कार्य करेगा

Comments are closed.