[post-views]

जेजेपी प्रत्याक्षी ऋषिराज राणा ने रोड शो में दिखाई जनसमर्थन की ताकत

58

बादशाहपुर, 18 अक्तूबर (अजय) : जननायक जनता पार्टी के प्रत्याक्षी ऋषिराज राणा ने आज अपने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करते हुए जनसमर्थन की ताकत दिखाई ऋषिराज राणा का काफिला बादशाहपुर क्षेत्र के न्यू पालम विहार से होते हुए फरुखनगर, धनकोट, धनवापुर, चंदु, बूढ़ेडा, पातली, हयातपुर सहित दर्जनों गाँव, कॉलोनियों तथा सेक्टर से निकल कर वापस न्यू पालाम विहार बजघेड़ा में समाप्त किया इस दौरान ऋषिराज राणा ने खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया जेजेपी प्रत्याक्षी के रोड शो में जेजेपी पार्टी के कार्यकर्ता तथा समर्थकों ने उनके स्वागत में विशाल बाइक रैली के साथ साथ गाड़ियों का बड़ा काफिला निकाल कर अपने जनसमर्थन की ताकत का परिचय दिया ऋषिराज राणा ने कहा कि लोगों के मिले इस आपार प्रेम व् समर्थन ने उनके आत्मविश्वास को और ज्यादा बढाने का कार्य किया है जिसे वह कभी भूल नही सकते उन्होने कहा कि इसी जनसमर्थन की ताकत से इस बार वह विधानसभा चुनाव जीत कर इतिहास रचने का कार्य करेगें और इस क्षेत्र की सेवा में तत्पर होकर पूरी बादशाहपुर विधानसभा में समुचित विकास करने का कार्य करेगें
फोटो 42 : ऋषिराज राणा

Comments are closed.