[post-views]

जोगिन्द्र यादव ने ख़ास अंदाज में मनाया राव इंद्रजीत का जन्मदिन

49

बादशाहपुर, 11 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम के खेड़की दौला से राव इंद्रजीत के समर्थक जोगिन्द्र यादव ने केक काटकर व गुलदस्ते देकर ख़ास अंदाज में केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का जन्मदिन मनाया। जोगिन्द्र यादव ने बताया कि दिल्ली स्थित उनके निवास पर सुबह से ही राव इंद्रजीत के समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी, जिसके दौरान सभी लोगों ने उनका जन्मदिन ख़ास तौर से मनाकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की। समर्थकों के मिले इस प्यार को देख राव इंद्रजीत सिंह खाफी खुश नजर आये। समर्थकों द्वारा राव इंद्रजीत सिंह को बधाई देने की होड़ लगी हुई थी। राव भी बेहद शालीनता से हर किसी से मुलाकात कर रहे थे। गुरुग्राम में राव इंद्रजीत को जन्मदिन की शुभकामनाएं के लिए जगह जगह होडिंग प्रचार के साथ अख़बारों के द्वारा विज्ञापन से बधाई दी गई।

Comments are closed.