[post-views]

ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रदीप गुर्जर ने सदस्यता अभियान 2019 की शुरूआत

56

गुड़गांव (अजय) : भाजपा ओबीसी मोर्चा गुरूग्राम के संगठन पर्व सदस्यता अभियान 2019 की शुरूआत ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रदीप गुर्जर व जिला अध्यक्ष प्रेमचंद मौर्य ने की । प्रदीप गुर्जर ने बताया कि ओबीसी मोर्चा पूरे जिले में पिछड़ा वर्ग समाज के 25000 नए सदस्यों को भाजपा से जोड़ने का काम करेगा। गुर्जर ने संबोधित करते हुए बताया कि मोदी सरकार ने ही पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्ज़ा देकर पिछड़ा वर्ग का सशक्तिकरण किया है । हरियाणा की मनोहर सरकार ने पिछड़े वर्ग के ग़रीब छात्रों को मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के मुफ़्त कोचिंग दिलवा रही है ताकि वे एम्स व आईआईटी जैसे संस्थानों में पढ़ाई कर सकें । पिछड़ा वर्ग की नौकरियों के बैकलाग को भरने का काम भी किया जा रहा है । भाजपा सरकार की पिछड़ा वर्ग हितैषी नीतियों का जन-जन तक पहुँचाकर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को लाभान्वित किया जाएगा । इस अवसर पर ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री जयभगवान, संजय रोहिल्ला, उपाध्यक्ष शिवताज, धीरज, सचिव गोपाल जलिंदरा, मीडिया प्रभारी नरेश, अनिल पहलवान उपस्थित रहे ।

Comments are closed.