[post-views]

फूल छोड़ कुलदीप ने थामा हाथ, भाजपा पर बरसे अशोक

50

भाजपा के कुशासन से बेहाल हुई प्रदेश की जनता : अशोक तंवर

बादशाहपुर, 16 जून (अजय) : गुरुग्राम सोहना रोड भोंडसी में बीएसएफ केम्प के सामने आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर कुलदीप तंवर द्वारा आयोजित रैली में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा के युवा नेता रहे कुलदीप तंवर व उनके समर्थकों को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कराते हुए जमकर भाजपा पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जुमले और झूठे वायदे कर लोगों को बरगलाने का कार्य करती है। प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के कुशासन से बेहाल हो चुकी है। चुनाव में किये वायदे पूरे करने में सरकार पूरी तरह विफल रही है और अब लोगों का इस पार्टी की सरकार से पूरी तरह मोह भंग हो गया है। लोग फिर से कांग्रेस की सरकार देश और प्रदेश में देखना चाहते है, जोकि अगले चुनावों में कांग्रेस बहुमत के साथ फिर हरियाणा में सरकार बनाने कार्य करेगी। आज कुलदीप तंवर और उनके हजारों समर्थको का पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी और मजबूत हो गई है । रैली में सपना चौधरी व निशा जांगड़ा ने रागनी व नित्य में समा बंधा

अशोक तंवर ने कहा कि कुलदीप तंवर का पार्टी में पूरा मान सम्मान रखा जाएगा। वही कांग्रेस में शामिल हुए कुलदीप तंवर ने कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी, वह उसको पूरी ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे और हमेशा पार्टी का मान सम्मान रखेंगे। वही पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, गजे कबलाना, महेश घोडारोप, रोहताश बेदी, युवा नेता वर्धन यादव, मुकुल यादव,
प्रेम सिंह , विक्रम तंवर , सन्दीप पहलवान, राहुल गुर्जर, टीटू खटाना, नीर तंवर प्रधान ,राकेस राठी, कालू पहलवान,सुन्दर पहलवान, रोहित दायमा, सुमित गुर्जर, दीपू गुर्जर , आकाश,कपिल गुर्जर , गौतम खटाना, सन्दीप तंवर, नवीन तंवर,रवि प्रताप सिंह , प्रवेश गुर्जर , नवीन तोमर, मनोज कुमार, मिन्टू तंवर, विनोद तंवर, संजीव तंवर, रमेश तंवर, बलजीत पहलवान, दलीप तंवर ,कवरपाल तंवर , रणजीत मैम्बर, जगबीर, जीतू यादव, सचिन तंवर सहित भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही
फोटो : रैली में अशोक तंवर व कुलदीप तंवर तथा अन्य अन्य नेता

Comments are closed.