[post-views]

संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़ ने जोन-1 के विभिन्न क्षेत्रों का किया दौरा

अवैध निर्माण व अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई के दिए निर्देश

1,601

गुरुग्राम, 23 अप्रैल (अजय) : नगर निगम गुरूग्राम की संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़ ने मंगलवार को जोन 1 क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर 4 व 7 चौक, न्यू कॉलोनी मोड़, धनवापुर, सेक्टर-4 सामुदायिक केन्द्र व लक्ष्मण विहार सहित अन्य क्षेत्रों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हरीश मेहता को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में प्रतिदिन सफाई करवाएं तथा जहां कहीं भी कूड़ा हो उसे उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था के मामले में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। इसके साथ ही उन्होंने इनफोर्समैंट विंग के कर्मचारियों से कहा कि वे क्षेत्र में अवैध निर्माणों व अतिक्रमण पर निगरानी बनाए रखें तथा प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

Comments are closed.