[post-views]

जजपा राष्ट्रीय सचिव सूबेसिंह बोहरा ने अलीशा यादव को किया सम्मानित

2,434

बादशाहपुर, 31 जुलाई (अजय) : गुरुग्राम के वजीराबाद की अलीशा यादव का एनडीए में चयन हो गया है, जिसके लिए अलीशा व उनके परिजनों को ग्रामीणों ने सम्मानित किया। जिले के गांव वजीराबाद के सुरेंद्र यादव की पुत्री अलीशा यादव का नेशनल डिफेंस एकेडमी एनडीए में चयन होने पर जजपा के राष्ट्रीय सचिव सूबेसिंह बोहरा, नगर निगम पार्षद कुलदीप बोहरा, पूर्व पार्षद अशोक कुमार, मूलचंद यादव, मनीष यादव, रमेश यादव, शादीराम, मंगतराम, कालू राम, रामकुमार नंबरदार, जयपाल नंबरदार, महावीर यादव, कर्मबीर यादव, पवन वज़ीराबाद, नवीन किट्टू, दीपचंद फोज़ी, विनोद यादव व समस्त ग्रामवासीयो ने अलीशा को सम्मानित किया और उसकी सफलता पर परिजनों को बधाई भी दी। नगर निगम पार्षद कुलदीप बोहरा का कहना है कि अलीशा यादव ने सामान्य परिवार से होते हुए भी अपनी मेहनत व लगन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है, जिस ग्रामीण काफी खुश हैं। उन्होंने युवाओं को भी जीवन में नए अवसर तलाशने की सलाह देते हुए कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत व लगन के साथ कड़ी मेहनत जरूरी है। अलीशा ने पूरे वजीराबाद ही नहीं, अपितु जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या खेलों का। हर क्षेत्र में बेटियां अपनी मेहनत के बल पर ऊंचाईयों को छू रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों को उच्च से उच्च शिक्षा दिलाएं ताकि विभिन्न क्षेत्रों में वे देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

Comments are closed.