[post-views]

अहीर रेजिमेंट आंदोलन को विधायक सहित विभिन्न हस्तियो ने आज दिया समर्थन

154

बादशाहपूर, 15 फ़रवरी (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा खेड़की दौला टोल प्लाजा पर चल रहे अहीर रेजिमेंट आंदोलन को समर्थन देने के लिए पटौदी से विधायक  सत्यप्रकाश जरावता व विभिन्न हस्तियों ने आज आंदोलन का समर्थन करने के लिए पहुंची। जहां उन्होंने आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि वह यहां के लोगों की भावनाओं के साथ उनके साथ खड़े हैं। उनके आंदोलन में वह अपना पूर्ण समर्थन देते हुए इस आंदोलन को कामयाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
<span;>आंदोलन को समर्थन करने पहुंचे लोगों ने कहा कि <span;>भारतीय सेना में दूसरी जातियों की रेजीमेंट की तरह अहीर रेजीमेंट बनाने को लेकर खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर फिर से आन्दोलन किया जा रहा है, अब सरकार से अपनी मांगे मनवाने का कार्य समाज के लोग कर रहे है। आसपास के लोग इस आन्दोलन को समर्थन देने पहुंचें। जिसके लिए वह सभी लोगों से अपील करते है कि इस आन्दोलन के लिए सभी अपना समर्थन करें।>इस मौके पर विधायाक सत्यप्रकाश जरावता, सतीश यादव पार्षद नवादा, अरुण यादव, सुंदर सरपंच, प्रदीप सरपंच, जोगिंदर यादव खेड़की दौला, रवि यादव सिकंदरपुर, शौचंद सरपंच शिकोपुर, गजराज मास्टर मांनेसर, अजित पार्षद, वेद यादव बादशाहपुर, कांवरपाल यादव नखड़ोला सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद थे। </span;></span;></span;></span;></span;></span;>

Comments are closed.